क्रोड

क्रोड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - क्रोड़

क्रोड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आलिंगन में दोनों बाँहों के बीच का भाग, भुजांतर, वक्ष:स्थल
  • गोद, अँकवार, कोला
  • सुअर
  • शनिग्रह
  • वाराहीकंद
  • किसी वस्तु का मध्य भाग
  • कोटर, वृक्ष का खोड़र
  • खड़े हुए मनुष्य के वक्षस्थल और कमर के बीच का वह स्थान जिस पर बच्चों को बैठाकर हाथ के घेरे से सँभाला जाता है
  • बैठे हुए व्यक्ति के सामने की कमर और घुटनों के बीच का भाग जिसमें बच्चे आदि को लिया जाता है और अधिकतर अपने पेट, सीने आदि से सटाया जाता है

विशेषण

  • करोड़

    उदाहरण
    . तेंतीस क्रोड़ देवता इठ्ठयासी हजार रिषी ।

क्रोड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

क्रोड के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अँकवार
  • गोद
  • पेड़ के तने का खोखला भाग
  • शनि ग्रह
  • शूकर
  • वाराही कंद

क्रोड के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोर

Noun

  • lap.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा