छमा

छमा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छमा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उदारतापूर्वक अपराध सहनाइ, माफी

संज्ञा

  • क्षमा

Noun

  • forgiveness, pardon.

Noun

  • pardon, forgiveness.

छमा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • condonation
  • remission
  • forgiveness, pardon

छमा के हिंदी अर्थ

क्षमा, छिमा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चित्त की एक प्रकार की वृत्ति जिससे मनुष्य दूसरे द्वार पहुँचाए हुए कष्ट को चुपचाप सह लेता है और उसके प्रतिकार या दंड की इच्छा नहीं करता, यह वृत्ति तितिक्षा के अंतर्गत मानी गई है, क्षांति
  • माफ़ी
  • सहिष्णुता, सहनशीलता
  • किसी अपराधी या दोषी को बिना किसी प्रतिकार के छोड़ देने का भाव
  • खैर का पेड़
  • चित्त की वह वृत्ति जिससे मनुष्य दूसरे द्वारा पहुँचाया हुआ कष्ट सह लेता है और उसके प्रतिकार या दंड की इच्छा नहीं करता

    उदाहरण
    . क्षमा वीरों का आभूषण है ।

  • पृथिवी
  • एक की संख्या
  • किसी दोषी या अपराधी को बिना किसी प्रतिकार के छोड़ देने का भाव, माफी
  • वेत्रवती या बेतवा नदी का एक नाम
  • मन की वह भावना या वृत्ति जिससे मनुष्य दूसरे के द्वारा पहुँचाया हुआ कष्ट चुपचाप सहनकर लेता है, और कष्ट पहुँचानेवाले के प्रति मन में कोई विकार नहीं आने देता
  • दक्ष की एक कन्या का नाम
  • दुर्गा का एक नाम
  • ब्रह्मवैवर्त्त के आनुसार राधिका की एक सखी का नाम,
  • तेरह अक्षरों की एक वर्ण वृत्ति का नाम, जिसमें क्रम से दो नगण, एक जगण, एक तगण, और अंत में एक गुरु (न न ज त गु ) होता है और सातवें तथा छठे वर्ण पर यति होती है, जैसे—न निज तिगम सुभाव छाँड़ै खला, यद्यपि नित उठ पाव ताको फला, तिमि न सुजन समाज धारै तमा, जग जिनकर सुसाज नीती क्षमा
  • चमद्रशेखर के अनुसार आर्या नामक छंद का एक भेद, जिसमें २२ गुरु और १३ लघु मात्राएँ होती हैं

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'क्षमा'

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'क्षमा'

    उदाहरण
    . छिमा करवाल है विसाल धीर कर बीच, दरनै दयाल कोप नीच कों नसायो है ।

छमा के अंगिका अर्थ

क्षमा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माफ क्षमा

छमा के अवधी अर्थ

क्षमा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्षमा

छमा के कन्नौजी अर्थ

क्षमा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्षमा

छमा के कुमाउँनी अर्थ

क्षमा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनुमति देना, माफ करना, क्षमा, चुप होना, सक्षम या योग्य होना

छमा के गढ़वाली अर्थ

क्षमा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्षमा, दया

Noun, Feminine

  • forgiveness, mercy, pardon.

छमा के बुंदेली अर्थ

छिमा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्षमा, अपराध, मार्जन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माफी, सहनशीलता अपराध मार्जन

छमा के ब्रज अर्थ

क्षमा, छिमा

स्त्रीलिंग

  • सहन शक्ति; अपराध मार्जन; कृपा; दया; रात्रि; दुर्गा; अपराध से मुक्ति ८. राधिका जी की एक सखी का नाम , ९. वर्णवृत्त विशेष

  • क्षमा करना

छमा के मगही अर्थ

छिमा

संज्ञा

  • क्षमा, माफ़ी, सामर्थ्य रहने पर भी किसी के द्वारा की गई बुराई को चुपचाप सहना

संज्ञा

  • माफी, किसी की बुराई को शक्ति रहते भी प्रतिकार अथवा दंड की इच्छा नहीं करने का भाव

छमा के मालवी अर्थ

क्षमा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्षमा।

अन्य भारतीय भाषाओं में क्षमा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मुआफ़ी - معافی

माफ़ी - معافی

पंजाबी अर्थ :

खिमा - ਖਿਮਾ

माफी - ਮਾਫੀ

गुजराती अर्थ :

क्षमा - ક્ષમા

माफी - માફી

कोंकणी अर्थ :

क्षमा

माफी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा