क्षण

क्षण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - छन

क्षण के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पल ; सुख का क्षण, उत्सव

क्षण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काला या समय का एक बहुत छोटा भाग

    विशेष
    . क्षण की मात्रा के विषय में बहुत मतभेद है । महा— भाष्यकार पतंजलि के मत से काल का वह छोटा भाग जिसके टुकड़े या विभाग न ही सकें क्षण है । उसके मतानुसार क्षण का काल के साथ वही संबंध है, जो परमाणु का द्रव्य के साथ है, किसी के मत से पल या निमिष का चतुर्थाश, और किसी के मत से दो दंड या मुहूर्त एक क्षण के बराबर है । अमर के अनुसार तीस कला या मुहूर्त के बारहवें भाग का एक क्षण होता है । पर न्याय के मत से महाकाल नित्य द्रव्य है और उसके भाग या अंश नहीं है सकते, इसलिए क्षण कोई अलग पदार्थ नहीं ।

  • काफ
  • अवसर , मौका
  • समय , वक्त
  • उत्सव , हर्ष , आनंद

क्षण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

क्षण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छन, पल
  • कालक एक मान

Noun

  • moment, instant.
  • a unit of time See T.III.

अन्य भारतीय भाषाओं में क्षण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खिण - ਖਿਣ

छिण - ਛਿਣ

गुजराती अर्थ :

क्षण - ક્ષણ

उर्दू अर्थ :

लम्हा - لمحہ

कोंकणी अर्थ :

खीण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा