kshataj meaning in braj

क्षतज

क्षतज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

क्षतज के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • लाल
  • रक्त, पीप, मवाद
  • घायल, लहू-लुहान

क्षतज के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • क्षत या आघात से उत्पन्न होने वाला

    उदाहरण
    . क्षतज ज्वर, क्षतज शोथ, क्षतज विद्रधि।

  • लाल, सुर्ख़

    उदाहरण
    . क्षतज नयन उर बाहु विशाला। हिमगिरि निभ तनु कछु इक लाल।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • रक्त, रुधिर, ख़ून
  • मवाद, पीव
  • एक प्रकार की खाँसी जो क्षत रोग में होती है, इसमें खखार के साथ रुधिर निकलता है और शरीर के जोड़ों में पीड़ा होती है
  • वैद्यक में सात प्रकार की प्यासों में से एक जो घाव में से बहुत अधिक रक्त निकल जाने के कारण लगती है

क्षतज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा