क्षेम

क्षेम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

क्षेम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • welfare, well-being

क्षेम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी प्रकार की विपत्ति, संकट, हानि आदि से किसी की रक्षा करने का काम, प्राप्त वस्तु की रक्षा, सुरक्षा
  • अच्छी तरह की जाने वाली रक्षा, कल्याण, कुशल, मंगल
  • अभ्युदय
  • सुख, चैन, आनंद
  • ख़ैरियत
  • अच्छी तरह की जाने वाली रक्षा
  • वह अनुकूल और प्रिय अनुभव जिसके सदा होते रहने की कामना हो
  • जीव की जन्म और मरण के बंधन से छूट जाने की अवस्था
  • मुक्ति
  • फलित ज्योतिष के अनुसार जन्म के नक्षेत्र से चौथा नक्षत्र
  • चोवा
  • धर्म का एक पुत्र जो शांति के गर्भ से उत्पन्न हुआ था
  • सुरक्षा, बचाव
  • आधार
  • विश्राम का स्थान

विशेषण

  • सुखी, आनंदयुक्त
  • कल्याणकर
  • सुरक्षा प्राप्त, सुरक्षित

क्षेम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

क्षेम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

क्षेम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कल्याण

क्षेम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कल्याण
  • सुरक्षा

Noun

  • well-being
  • security, safety

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा