kuaa.n meaning in maithili
कूआँ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- इनार
- दे. कूप
Noun
- well.
कूआँ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a well
- well
कूआँ के हिंदी अर्थ
कुआँ, कुवाँ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पानी निकालने के लिए पृथ्वी में खोदा हुआ एक गहरा गड्ढा , कूप
विशेष
. विशेष — यह भीतर पानी की तह तक चला जाता है । इसके किनारे को लोग ईट या पत्थर से बाँधते हैं । इसके घेरे को जो पहले खोदा जाता है, भगाड़ या ढाल कहते । भगाड़ खोदे जाने पर उसमें लकड़ी के पहिए के आकार का चक्र रखते हैं जिसे निवार या जमवट कहते हैं । इसी निवार के ऊपर ईटों की जोड़ी होती है जिसे कोठी करते हैं । किसी किसी कोठी में दो निवार लगाए जाते हैं । दूसरा निवार पहले निवार के पाँच छ हाथ ऊपर रहता है और दोनों के बीच में पतली लकड़ियों की पटरियाँ लगाई जातीं हैं जिन्हे कैंची कहते हैं । कोठी तैयार हो जाने पर उसके बीच को मिट्टी निकाली जाती है जिससे कोठी नीचे धँसती जाती है और कुआँ गहरा होता जाता है । इस क्रिया को कोठी गलाना कहते हैं । इस प्रकार कई बार कोठी गलाने पर भीतर पानी का स्त्रोत मिलता हैं । पतले स्त्रोत की 'सोती' और मोटे स्त्रोत को 'मूसला' कहते हैं । कुएँ के ऊपर मुँह पर जो चबूतरा बनाया जाता हैं, वह 'जगत' कहलाता है कुएँ के मुँह पर के चौकठे को 'जाल' कहते हैं । - जमीन में खोदा हुआ वह गड्ढा जिसमें से पानी, खनिज तेल आदि निकालते हैं
- जमीन में खोदा हुआ वह गड्ढा जिसमें से पानी, खनिज तेल आदि निकालते हैं
- जहाज या वायुयान में कुछ रखने के लिए बना कक्ष
-
जहाज या वायुयान में कुछ रखने के लिए बना कक्ष
उदाहरण
. कुएँ में खाने-पीने की चीज़े, पम्प, गियर आदि रखे जाते हैं । -
जमीन में खोदा हुआ वह गड्ढा जिसमें से पानी, खनिज तेल आदि निकालते हैं
उदाहरण
. इस कुएँ का जल बहुत ही शीतल है । - पानी निकालने के लिए ज़मीन में खोदा हुआ गहरा गड्ढा; कूप
- बहुत गहरी और अँधेरी जगह
- रहस्य संप्रदाय में हृदय रूपी कमल
- कूआँ, पानी निकालने के लिए ज़मीन में खोदा हुआ गहरा गड्ढा; कूप, जल स्रोत, धरती से पानी निकालने वाला स्थान
- ० = कूआँ
- पानी निकालने के लिए जमीन में खोदा हुआ गहरा तथा गोल गड्ढा। मुहा०-कूआँ खोदना = जीविका-निर्वाह के लिए परिश्रम और प्रयत्न करना, जैसे-यहाँ तो नित्य कुआँ खोदना और नित्य पानी पीना है, कूआं चलाना = खेत सींचने के लिए कुएँ से पानी निकालना, कूओं झाँकना = किसी खोज या प्रयत्न में चारों ओर मारे-मारे फिरना, दौड़-धूप करना, कूएँ की मिट्टी कुएं में लगना = (क) जहाँ की आम दनी हो, वहीं खर्च होना, (ख) जहाँ की चीज हो वहीं के काम आना, कूएँ पर से प्यासे लौट आना ऐसे स्थान पर से निराश लौटना जहाँ कोई काम बहुत सहज में हो सकता हो, कुंए में बांस डालना = किसी चीज की थाह लगाने या किसी को ढूँढ़ने के लिए अथक परिश्रम करना, कुएँ में बोलना या कुएं में से बोलना इतने धीरे से बोलना कि सुनाई न पड़े, कुएँ में भांग पड़ना ऐसी स्थिति होना जिसमें सब लोग नशे की हालत में पागलों की तरह अनुचित आचरण या व्यवहार करने लगे
- बहुत ही गहरी और अँधेरी जगह
कूआँ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकूआँ से संबंधित मुहावरे
कूआँ के अंगिका अर्थ
कुआं
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताड़ के फल के अन्दर वाला भाग/कटहल का बीज कोष
कूआँ के अवधी अर्थ
कुआँ
संज्ञा
- कुवाँ
कूआँ के कुमाउँनी अर्थ
कुवाँ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे० - कुं (वृ०हि0/299)(3400)
कूआँ के बुंदेली अर्थ
कुआँ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कूप खोदकर बनाया गया जलस्त्रोत
कूआँ के ब्रज अर्थ
कुवाँ, कुआँ
- कुँआ, कूप
अन्य भारतीय भाषाओं में कुआँ के समान शब्द
उर्दू अर्थ :
कुँवाँ - كنواں
कुँवाँ - كنواں
कुआँ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा