ku.aarii meaning in hindi

कुआरी

कुआरी के अर्थ :

  • अथवा - क्वारी

कुआरी के हिंदी अर्थ

देशज ; विशेषण

  • क्वार मास में होनेवाला, जैसे, — कुआरी फसल, कुआरी धान
  • क्वार के महीने में पड़नेवाला
  • क्वार के महीने में होनेवाला

    उदाहरण
    . किसान क्वारी धान की कटाई कर रहा है ।

  • क्वार के महीने में होनेवाला

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • क्वार में होनेवाला मोटे किस्म का एक धान
  • ऐसी कन्या या स्त्री, जिसका अभी तक विवाह न हुआ हो
  • रहस्य संप्रदाय और संतों की परिभाषा में माया, जो सबको अपने रूप-जाल में फंसाकर अपनी ओर अनुरक्त करती है
  • आश्विन मास में पकनेवाला एक प्रकार का मोटा धान
  • कुआर (महीना)

कुआरी के अवधी अर्थ

  • क्वार में होनेवाली फसल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा