kub.Daa meaning in english
कुबड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- hunch-backed
- bent
कुबड़ा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ऐसा व्यक्ति जिसकी पीठ पर कूबड़ निकल आया हो, वह जो पीठ के टेढ़ी होकर पीछे की ओर निकल जाने वाले रोग से पीड़ित हो
-
वह पुरुष जिसकी पीठ टेढ़ी हो गई हो या आगे की ओर झुक गई हो
उदाहरण
. सबसे अधिक किरात डरे जो थे भी ठीक गँवार। कुबड़े नीचे नीचे चल के डर से हो गए पार।
विशेषण
-
जिसे कूबड़ हो
उदाहरण
. कुबड़े व्यक्ति को बच्चे तंग कर रहे थे। -
झुका हुआ, टेढ़ा
उदाहरण
. तन सूखा कुबड़ी पीठ हुई घोड़े पर जिन धरो बाबा।
कुबड़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकुबड़ा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कूबड़ा, जिसकी पीठ पर कूब निकली हो
Noun, Masculine
- hunch-backed.
कुबड़ा के बज्जिका अर्थ
कुबड़ा
संज्ञा
- जिसके पीठ पर कूबड़ हो
कुबड़ा के ब्रज अर्थ
कुबड़ा
विशेषण, पुल्लिंग
- आगे की ओर झुकी हुई पीठ वाला व्यक्ति
- टेढ़ा , झुका हुआ
कुबड़ा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- वह पुरुष जिसकी पीठ पर कूबड़ हो; झुकी पीठ या कमर वाला व्यक्ति
कुबड़ा के मैथिली अर्थ
विशेषण
- टेढ़ रीढ़वाला
Adjective
- hunch-backed.
कुबड़ा के मालवी अर्थ
विशेषण
- कुबड़ा, टेड़ी कमर वाला, बाँस की लकड़ी जिसकी मूठ टेही होती है।
अन्य भारतीय भाषाओं में कुबड़ा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कुब्बा - ਕੁੱਬਾ
गुजराती अर्थ :
कूबडुं - કૂબડું
बेढंगु - બેઢંગુ
उर्दू अर्थ :
कुबड़ा - کبڑا
कोंकणी अर्थ :
कुबड
कुबड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा