कुब्ज

कुब्ज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुब्ज के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सिंकुड़ल; टेढ़ रीढ़वाला

Adjective

  • constricted, arrested; hunchbacked.

कुब्ज के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी पीठ टेढ़ी हो, कुबड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक राग जिसमें वायु के विकार स छाती या पीठ टढ़ी होकर ऊँचा हो जाती है, यह दो प्रकार का होता है, एक में पीठ अगे की ओर और दूसरे में पीछे की और झुकती है
  • अपामार्ग, लहचिचिड़ा, लठजीरा

कुब्ज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुब्ज के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • टेढ़ी पीठ वाला, कुबड़ा

कुब्ज के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • टेढ़ी पीठ वाला , कुबड़ा

    उदाहरण
    . स्वान कुब्ज, अपंग कानौ।

  • कूबंड , वायु-विकार संबंधी एक रोग जिसमें छाती या पीठ टेढ़ी होकर आगे की ओर झुक जाती है

    उदाहरण
    . बाको डार्यो कुब्ज मिटारि ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा