कुचला

कुचला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुचला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कुछ मिठास लिये हुए कड़वे या कसैले स्वाद के फल वाला वृक्ष विशेष ; कुचला वृक्ष से निकला विष

कुचला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • strychnine

कुचला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का वृक्ष जो सारे भारतवर्ष में, पर बगाल और मदरास में अधिकता से होता है

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ पान के आकरा की चमकीले हरे रंग की होती है और फूल लंबे पतले और सफेद होते हैं । फूल झड़ जाने पर इसमें नारंगी के समान लाल और पीले फल लगते हैं, जिनके भीतर पील रंग का गुदा और बीज होता है । कच्चा फल मलावरोधक, वातवर्धक और ठंढ़ा होता है और पक्का फल भारी तथा कफ, बात, प्रमेह और रक्त के विकार को दुर करता है । इसका स्वाद कुछ मिठास लिए हुए कडुवा और कसैला होता होता है । इस वृक्ष की छाल और इसके बीज का उपयोग औषध में होता है । इसके लकड़ी में धुन नहीं लगता और वह बहुत मजबुत और चिमड़ी होती है औऱ गाड़ियाँ, हल, तख्ते आदि बनाने के काम में आती है ।

  • इस वृक्ष का बीज जो बहुत जहरीला होता है , कुँचला , विशेष—यह गोल और चपटा होता है , इसके ऊपर मटमैले रंग का छिलका होता है जिसके अंदर दो दालें होती है , जिनके मध्य एक छोटा हरे रंग का अँखुआ रहता है , यह बहुत अधिक कड़ा होता है इसलिये इसका पीसना या तोड़ना बड़ा कठिन होता है , यह कड़ुवा, गरम मादक और बहुत विषैला होता है और कफ, वात रुधिरविकार, कुष्ठ और बवासीर को दुर करता है , वमन कराने और सुगंध सुँघाने से इसका विष उतर जाता है , कुत्ते के लिये यह बहुत घातक होता है

कुचला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कुचला के गढ़वाली अर्थ

कुचुलु, कुचलो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • औषधि के गुणों वाला एक पादप, 2. विष

Noun, Masculine

  • a herb used as a homeopathic medicine; a poison. Strychnos nux-vomica.

कुचला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक विष इसका फल गोल टिकिया के आकार का होता है, ये अनेक औषधियों में काम आता हैी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा