कुचला

कुचला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुचला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक विष इसका फल गोल टिकिया के आकार का होता है, ये अनेक औषधियों में काम आता हैी

कुचला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • strychnine

कुचला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का वृक्ष जो सारे भारतवर्ष में, पर बगाल और मदरास में अधिकता से होता है

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ पान के आकरा की चमकीले हरे रंग की होती है और फूल लंबे पतले और सफेद होते हैं । फूल झड़ जाने पर इसमें नारंगी के समान लाल और पीले फल लगते हैं, जिनके भीतर पील रंग का गुदा और बीज होता है । कच्चा फल मलावरोधक, वातवर्धक और ठंढ़ा होता है और पक्का फल भारी तथा कफ, बात, प्रमेह और रक्त के विकार को दुर करता है । इसका स्वाद कुछ मिठास लिए हुए कडुवा और कसैला होता होता है । इस वृक्ष की छाल और इसके बीज का उपयोग औषध में होता है । इसके लकड़ी में धुन नहीं लगता और वह बहुत मजबुत और चिमड़ी होती है औऱ गाड़ियाँ, हल, तख्ते आदि बनाने के काम में आती है ।

  • इस वृक्ष का बीज जो बहुत जहरीला होता है , कुँचला , विशेष—यह गोल और चपटा होता है , इसके ऊपर मटमैले रंग का छिलका होता है जिसके अंदर दो दालें होती है , जिनके मध्य एक छोटा हरे रंग का अँखुआ रहता है , यह बहुत अधिक कड़ा होता है इसलिये इसका पीसना या तोड़ना बड़ा कठिन होता है , यह कड़ुवा, गरम मादक और बहुत विषैला होता है और कफ, वात रुधिरविकार, कुष्ठ और बवासीर को दुर करता है , वमन कराने और सुगंध सुँघाने से इसका विष उतर जाता है , कुत्ते के लिये यह बहुत घातक होता है

कुचला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कुचला के गढ़वाली अर्थ

कुचुलु, कुचलो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • औषधि के गुणों वाला एक पादप, 2. विष

Noun, Masculine

  • a herb used as a homeopathic medicine; a poison. Strychnos nux-vomica.

कुचला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कुछ मिठास लिये हुए कड़वे या कसैले स्वाद के फल वाला वृक्ष विशेष ; कुचला वृक्ष से निकला विष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा