kukanuu meaning in hindi

कुकनू

कुकनू के अर्थ :

  • स्रोत - ग्रीक

कुकनू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पक्षी, जिसके बारे में यह प्रसिद्ध है कि वह अकेला नर ही पैदा होता है

    विशेष
    . विशेष — यह गाने में बहुत निपुण समझा जाता है । कहते हैं , इसकी चोच में बहुत से छिद्र हाते है, जिनमें से तरह तरह के स्वर निकलते हैं । इसका गान ऐसा विलक्षण होता है कि उसमें से आग निकलती है । जब यह पूर्ण युवा होता है, तब बसंत ऋतु में लकड़ियां संग्रह कर उसपर बैठ कर गाता है । इसके गाने से आग निकलती है और यह जलकर भस्म हो जाता है । जब वरसात आती है, तब पाना पड़ने से इसकी राख में से अंडा निकल आता है जिससे कुछ दिनो में एक दूसरा पक्षी निकलता है । इसे फारसी में 'आतशजन' कहते है ।

    उदाहरण
    . कुकनू पंख जइस सर साजा । तस सर साजि जरे चह राजा ।

कुकनू के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक पक्षी विशेष, जिसके सम्बन्ध में यह धारणा है कि इसके गाने पर इसके मुँह में से आग निकलती है और इसी आग में यह भस्म हो जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा