kukubh meaning in hindi

कुकुभ

  • स्रोत - संस्कृत

कुकुभ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक राग का नाम, वि॰ दे॰ 'ककुभ'
  • एक मात्रिक छंद जिसके प्रत्येक चरण में १६ और १४ के विश्राम से ३० मात्राएँ होती हैं, छंद के पादांत में दो गुरुका होना आवश्यक है, जैसे, — गिरिधर मोहन बंशीधारी, राधापति हरि बलबीरा, ब्रजबासी संतन हितकारी, शूरा हलधर रणधीरा, सुंदर रामप्रताप मुरारी, जसुदा को पीछो छीरा, चक्रपाणि कह सुनौ बिहारी, चितवन से हर मम पीरा

कुकुभ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा