कुकुर खाँसी

कुकुर खाँसी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कुकुर खाँसी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तरह की खाँसी जो अत्यधिक कष्ट देती है एवं संक्रामक तथा सूखी होती है

कुकुर खाँसी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • whooping cough

कुकुर खाँसी के हिंदी अर्थ

कुकुर-खाँसी, कुक्कुर-खाँसी, कुक्कुर खाँसी, कुकर-खाँसी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की सूखी खाँसी जिसमें रोगी प्रायः खों-खों शब्द करता रहता है और जिसमें कफ नहीं निकलता, एक प्रकार की सूखी खाँसी जिसमें प्रायः व्यक्ति कुत्ते की तरह खाँसता है, वह सूखी खाँसी जिसमें कफ़ न गिरे, ढाँसी

कुकुर खाँसी के अंगिका अर्थ

कुकुरखांसी

विशेषण

  • सूखी खाँसी जिसमें कफ नहीं निकलता

कुकुर खाँसी के गढ़वाली अर्थ

कुकुर खांसि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लगातार खाँसते रहने की बीमारी, काली खाँसी

Noun, Feminine

  • whooping-cough, a disease with repeated attack of coughing.

कुकुर खाँसी के बज्जिका अर्थ

कुकुर-खाँसी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चों के होने वाला एक रोग, खाँसी

कुकुर खाँसी के बुंदेली अर्थ

कुकरखाँसी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की सूखी खाँसी

कुकुर खाँसी के ब्रज अर्थ

कुकुरखाँसी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूखी खाँसी

कुकुर खाँसी के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह खाँसी जिसमें बलगम नहीं छंटता, सूखी खाँसी, ढाँसी, सुरसुरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा