kulak meaning in hindi
कुलक के हिंदी अर्थ
विशेषण
- अच्छे कुल, खानदान का
संज्ञा, पुल्लिंग
- मकर तेदुआ नाम का वृक्ष
- कुचिला
- परवल या उसकी लता
- हरा साँप
- दीपक
- श्रेणी या समूह का प्रधान [को॰]
- समूह
- बल्मीक , बाँबी
- संस्कृत में गद्य लिखने का एक ढंग
-
संस्कृत में कविता लिखने का एक विशेष ढंग
विशेष
. कुलक में ५ से १४ तक एक साथ अन्वित पद्य या कविताएँ होती हैं । व्याकरण की दृष्टि से इनका वाक्यविन्यास और बंधान ऐसा होता है कि सब एक ही वाक्य में लिखा जा सकता है ।उदाहरण
. यद्यपि हिंदी में इस ढंग की कविता का प्रचार नहीं है, तथापि अन्य भाषाओं में (जैसे, संस्कृत में कुलक, अंग्रेजी में ब्लेकवर्स, बँगला में अमित्राक्षर छंद आदि) इसका उपयुक्त प्रचार है ।
कुलक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकुलक के ब्रज अर्थ
कुलक'
पुल्लिंग
- संस्कृत में गद्य लिखने की शैली विशेष ; दीपक ; हरे रंग का सर्प ; परवल और उसकी बेल ; एक प्रकार का विष , कुचला ; तेंदुआ नामक पेड
पुल्लिंग
-
प्रसन्न होना
उदाहरण
. कुलकि कमलमुखी मुलकि बिलोकत ।
कुलक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा