कुलंग

कुलंग के अर्थ :

कुलंग के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पक्षी जिसका सिर लाल और बाकी शरीर मटगैंले रंग का होता है, इसकी गरदन लंबी होती है, यह लकलक से बड़ा होता है और पानी के किनारे रहता है

    उदाहरण
    . तीतर, कपोत, पिक, केकी, कोक, पारावत, कुरर, कुंलग, कलहंस गहि लाए हैं ।

  • मुर्गा, कुक्कुट
  • एक हथियार जिसमें लोहे के डंडे में दूसरा टेढ़ा और नुकीला डंडा लगा रहता है
  • लंबी टाँग का आदमी, —(व्यंग)
  • मटमैले रंग का एक पक्षी

    उदाहरण
    . कुलंगों का झुंड बगीचे में चारा चुग रहा था ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुलाँच, कूद, चौकड़ी

    उदाहरण
    . हेरय तहाँ हरिन कुलंग करि कूदयौ एक ताही समै साहसीक साहसनि मात के ।

कुलंग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुलंग के कन्नौजी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • खून का खराब होना

कुलंग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक बीमारी जिसमें कूल्हें से पंजे तक पैर की नस तड़कती है, एक जड़

कुलंग के ब्रज अर्थ

कुलिंग, लिगु

पुल्लिंग

  • एक पक्षी जिसका सिर लाल रंग का और शेष शरीर मटमैले रंग का होता है; मुर्गा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा