कुलबोरन

कुलबोरन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कुलबोरन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुल या वंश का नाश करने वाला

कुलबोरन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कुल को डुबानेवाला, वंश की मर्यादा को भ्रष्ट करनेवाला, कुल में दाग लगानेवाला, कुलकुठार
  • अयोग्य, नालायक

कुलबोरन के अवधी अर्थ

  • कुल को डुबानेवाला या वाली

  • दे० कुल

कुलबोरन के बघेली अर्थ

विशेषण

  • वंश परिवार की मर्यादा डुबाने वाला

कुलबोरन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • परिवार की मर्यादा को नष्ट एवं कलंकित करने वाला

कुलबोरन के मगही अर्थ

विशेषण

  • खानदान की इज्जत में दाग लगाने वाला; वंश की परम्पराओं का उल्लंघन करने वाला

कुलबोरन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • 'कुलमे घाओ-सदृश', कुकर्मसँ कुलक प्रतिष्ठाक नाशक

Noun

  • sore of one's family', who tarnishes the name of family.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा