कुलीन

कुलीन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुलीन के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • अच्छे कुल का; श्रेष्ठ

कुलीन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • belonging to higher castes, aristocratic, noble, of noble descent

कुलीन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • उत्तम या प्रसिद्ध कुल में उत्पन्न; ख़ानदानी; अभिजात

    उदाहरण
    . मनोहर एक कुलीन व्यक्ति है ।

  • पवित्र, शुद्ध, साफ

    उदाहरण
    . गंग जो निरमल नीर कुलीना । नार मिले जलहोइ मलीना ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार के बंगाली ब्राह्मण, जो उन पाँच ब्राह्मणों की संतान हैं, जिन्हें पंचगौड़ के महाराज आदि- शूर अपने राज्य में साग्निक ब्राह्मण न होने के कारण, आठर्वी शलाब्दी के आरंभ में काशी से अपने साथ ले गए थे
  • अच्छी नस्ल का घोड़ा
  • नाखून में होनेवाला एक रोग
  • शक्तिपूजक

कुलीन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुलीन के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अच्छे वंश का, खानदानी

कुलीन के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • ऊँचे कुल में जनमा हुआ

कुलीन के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अच्छे खानदान में उत्पन्न

कुलीन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसका जन्म उत्तम कुल में हुआ हो

    उदाहरण
    . पढ़ यो गुन्यो कीर न कुलीन हुतो हंस कुल ।

कुलीन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • नीक कुलमे उत्पन्न

Adjective

  • of respectable lineage/family.

अन्य भारतीय भाषाओं में कुलीन के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ख़ानदानी - خاندانی‏

मुअज़्ज़ज़ - معزز

पंजाबी अर्थ :

खानदानी - ਖਾਨਦਾਨੀ

गुजराती अर्थ :

कुलीन - કુલીન

कोंकणी अर्थ :

कुलीन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा