कुलिक

कुलिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुलिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिल्पकार, दस्तकार, कारीगर
  • उत्तम वंश में उत्पन्न पुरुष
  • आठ महानागों में से एक
  • घुँघची का पेड़
  • तालमखाना
  • किसी जाति या कुल का प्रधान पुरुष
  • ज्योतिष में दिन और रात का कुछ निश्चित अंश, जो यात्रा या अन्य शुभ कर्मों के लिये निषिद्ध समझा जाता है
  • केकड़ा, कर्कट
  • स्वजन, परिजन ,
  • आखेटिक, शिकारी

कुलिक के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अच्छे कुल का, कुलीन

कुलिक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • किसी कुल का श्रेष्ठ पुरुष ; कुलीन शिल्पकार ; घुघची का पेड़ ; अष्ट महानागों में से एक ; ताल- मखाना , ६ ज्योतिष के अनुसार यात्रा तथा अन्य शुभ कार्यों के लिये अशुभ माना जाने वाला दिन का कुछ निश्चित भाग; केंकड़ा, ८. एक प्रकार का विष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा