kuluph meaning in hindi
क़ुफ़ुल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ताला
विशेष
. कुछ लोग इसे स्त्रीलिंग भी मानते और लिखते हैं।उदाहरण
. जुलुक मैं कुलुक करी है मति मेरी छलि एरी अलि कहा करो कल ना परति है । . नैना न रहैं री मेरे हटके । कछु पढ़ि दिये सखी यहि ढोटा घूँघरवारे लटकै । कज्जल कुलुफ मेलि मंदिर में पलक सँदूक पट अटकैं । . अस करहु कुलफ कपाट है जब जीव जाहितै ना चलै। . श्री रघुराज मनों जुलफै की जंजीरन की कुलफै खुलवाई।
क़ुफ़ुल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएक़ुफ़ुल के अवधी अर्थ
कुलुफ
संज्ञा
- ताला
क़ुफ़ुल के कन्नौजी अर्थ
कुलुफ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुफ़्ल
- दरवाजे बंद करने के लिए लगाया जाने वाला ताला.
- लोहे या किसी धातु का अँकुड़ीदार टुकड़ा जिसमें कोई चीज फँसाई जाती हो
कुलुफ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा