kumarii meaning in hindi

कुमरी

कुमरी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

कुमरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पंडुक की एक जाति की चिड़िया, जो सफेद कबूतर और पंडुक से उत्पन्न होती है

    विशेष
    . विशेष — यह सफेद रंग की होती है और इसके गले में कंठो या हँसुली होती है । इसके पैर लाल होते हैं और बोली बहुत गंभीर और मनोहर होती है । यह प्राय: उजाड़ स्थानों में रहती है । इसका पालना अशुभ समझा जाता है ।

    उदाहरण
    . बुलुल है फुँगा से जिसे कुमरी करे कू कूँ ।

कुमरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • लाल पैरों और गंभीर बोली वाला मनोहर पंडुक जाति का पक्षी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा