कुमकुम

कुमकुम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुमकुम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • केशर

    उदाहरण
    . जहाँ स्याम घन रास उपायो । कुमकुम जल सुख वृष्टि रमायो ।

  • कुमकुमा

    उदाहरण
    . चंदन कालकूट सम जानहु । कुमकुम पवि प्रहार इव मानहु ।

कुमकुम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुमकुम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुंकम

कुमकुम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कुमकुम , केसर

    उदाहरण
    . नव कुमकुम धनसार चारु चरचित तन चंदन।

कुमकुम के मैथिली अर्थ

  • दे. कुङ्कुम

अन्य भारतीय भाषाओं में कुमकुम के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

केसर - زعفران‏، كیسر

कुमकुम - کم کم

पंजाबी अर्थ :

केसर - ਕੇਸਰ

रोली - ਰੋਲੀ

गुजराती अर्थ :

कंकु - કંકુ

कोंकणी अर्थ :

कुकूम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा