कुंकुम

कुंकुम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कुँ-कुँ

कुंकुम के गढ़वाली अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कुमकुम, चंदन, केसर, रोली, सिंदूर

Masculine, Feminine

  • saffron, a powder prepared from a mixture of turmeric & lime.

कुंकुम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • saffron
  • rouge

कुंकुम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठंडे देश में होने वाला एक पौधा जिसके फूलों की सींके उत्कृष्ट सुगंध के लिए प्रसिद्ध हैं, केसर, ज़ाफ़रान

    उदाहरण
    . कुंकुम रंग सुअग जितो मुख चंद सो चंदन होड़ परी है।

  • लाल रंग की बुकनी, जिसे स्त्रियाँ माथे में लगाती हैं, रोली, तिलक लगाने का प्रसिद्ध लाल चूर्ण जिसका उपयोग धार्मिक अनुष्ठानों में होता है, कुकुंम

कुंकुम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुंकुम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • केसर, रोली, पिठावा, कुंकुम

कुंकुम के मैथिली अर्थ

कुङ्कुम

संज्ञा

  • एक महीन बुकनी, अबीर

Noun

  • powder of different colours thrown and sprinkled in Holi

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा