कुमुद

कुमुद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कुमुदिनी, कुमुदनी

कुमुद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कमल की जाति का एक छोटा फूल, कुईं , कोका

    उदाहरण
    . बिमुद कुमुद लौं ह रही चंद मंददुति देखि ।

  • रक्त कमल; चाँदी; विष्णु ; नैऋत्य कोण में स्थित अष्ट दिग्गजों में से एक; राम की सेना के एक वानर का नाम ; दैत्य विशेष , ८. एक द्वीप का नाम

कुमुद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a lily (flower)
  • a lily (flower)

कुमुद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुईं
  • कुई कोका
  • लाल कमल
  • निर्दय, बेरहम
  • लाल कमल
  • कंजूस
  • चाँदी
  • विष्णु
  • एक बंदर का नाम जो रावण के युद्ध में लड़ा था
  • एक प्रकार का दैत्य
  • एक द्वीप का नाम
  • कपूर ९
  • एक नाग का नाम , इसकी बहन कुमुद्वती कुश की पत्नी थी
  • आठ दिग्गजीं में से एक जो दक्षिणपश्चिम कोण में रहता है
  • विष्णु का एक पारिषद
  • संगीत का एक ताल
  • एक केतु तारा जी कुई के आकार का है , विशेष —यह पश्चिम में उदय होता है और एक ही रात को दिखाई देता है , इसकी शिखा पूर्व की ओर होती है , कहते हैं कि इसके उदय होने पर दस वर्ष तक दुर्भिक्ष रहता है

विशेषण

  • कंजूस, कृपण
  • लोभी, लालची

कुमुद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भेंट, रकतकोइँ

Noun

  • waterlity; nuphar; Rottlera tinctoria.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा