कुँआर

कुँआर के अर्थ :

कुँआर के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • भारतीय महीनों में भाद्रपद के बाद और कार्तिक के पहले का महीना जो अंग्रेजी महीने के सितम्बर और अक्टूबर के बीच में आता है

कुँआर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुँआर के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • कँवारा, अविवाहित

कुँआर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्वाँर मास, अश्विन मास

कुँआर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आश्विन विक्रम संवत का सातवाँ महीना

कुँआर के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • अविवाहित;

    उदाहरण
    . अइसन बउराह बर से गौरा के विवाह ना होई, भले ऊ कुँआर रह जइहन।

Adjective

  • unmarried.

कुँआर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा