कुंद

कुंद के अर्थ :

कुंद के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूही की तरह का एक पौधा, जिसमें सफेद फूल लगते हैं , इन फूलों में बड़ी मिठी सुगंध होती है

    विशेष
    . यह पौधा क्वार से लेकर फागुन चैत तक फूलता रहा है । वैद्यक में यह शीतल, मधुर, कसैला, कुछ रेचक, पाचक तथा पित्तरोग और रुधिर विकार में उपकारी माना जाता है । प्रायः कवि लोग दाँतो की उपमा कुँद की कलियों से देते हैं । जैसे—बर दंत की पंगति कुंदकली, अधराधर पल्लव खोलन की ।—तुलसी (शब्द॰) ।

  • एक पर्वत

    उदाहरण
    . वे कुंद की ओर टहलने गए हैं ।

  • कनेर का पेड़
  • कुबेर की नौ निधियों में से एक

    उदाहरण
    . ऐसा माना जाता है कि कुंद का धन कभी समाप्त नहीं होता है ।

  • कमल
  • कंदर नाम का गोंद
  • एक पर्वत का नाम
  • कूबेर की नौ निधियों में से एक
  • नौ की संख्या
  • विष्णु
  • एक मझोले आकार का वृक्ष
  • खराद

    उदाहरण
    . गढ़ि गढ़ि छोलि छोलि कुंद की सी भाई बाते जैसी मुख कहौ तैसी उर जब आनिहौं।


फ़ारसी ; विशेषण

  • कुंठित , गुठला
  • जो प्रबल न हो
  • जिसकी धार चोखी या तीक्ष्ण न हो
  • स्तब्ध , मंद, भोथरा

कुंद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुंद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of flower

कुंद के बुंदेली अर्थ

कुन्द

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कुण्ठित, मन्द, बन्द

कुंद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जूही की जाति का एक फूल

    उदाहरण
    . जमना-तट फूले तमाल, केतकी, कुंद, नौतन कु०७३/३५

  • कनेर का पेड़; कमल ; विष्णु ; कंदुर नामक गोंद; एक पर्वत का नाम ; नौ निधियों में से एक, ८. नौ की संख्या, ९. खराद

कुंद के मैथिली अर्थ

कुन्द

संज्ञा

  • एक फूल
  • खराज

Noun

  • downy; jasminum multiflora.
  • See below.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा