कुंड

कुंड के अर्थ :

कुंड के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी या तालाब का गहरा स्थल

कुंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a reservoir
  • pool
  • cistern

कुंड के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौड़े मुँह का गहरा बर्तन, कुँड़ा
  • छोटा तालाब; पानी के लिए खोदा हुआ गड्ढा
  • एक प्राचीन काल का मान जिससे अनाज नाप जाता था
  • हवन के लिए बनाया गया गड्ढा
  • छोटा बँधा हुआ जलाशय, बहुत छोटा तालाब, जैसे— भरत- कुंड़, सुर्यकुंड़
  • अनाज नापने का एक प्राचीन मापक

    उदाहरण
    . उसने भिक्षु को एक कुंड अनाज दिया ।

  • पृथिवी में खोदा हुआ गड़्ढ़ा अथवा मिट्टी, धातु आदि का बना हुआ पात्र जिसमें अग्नि जलाकार अग्हिहोत्र आदि करते हैं

    उदाहरण
    . यज्ञ पुरुष प्रसन्न सब भए । निकसि कुंड़ ते दरसन दए ।

  • छोटा जलाशय

    उदाहरण
    . यह गरम पानी का कुंड है ।

  • बटलोई, स्थाली
  • धृतराष्ट का एक पुत्र

    उदाहरण
    . कुंड का उल्लेख महाभारत मे मिलता है ।

  • जलपात्र, कमंड़लु
  • मिट्टी अथवा धातु का बना हुआ पात्र जिसमें हवन करते हैं
  • नदियों आदि में थोड़े-से घेरे में अधिक गहरा स्थान

    उदाहरण
    . कुंड के पास मत नहाइए ।

  • हाथी की पीठ पर कसा जाने वाला चौखटा जिस पर लोग बैठते हैं
  • शिव का एक नाम
  • एक नाग का नाम, — प्रा॰ भा॰, प॰ पृ॰ ८९
  • तसले के आकार का मिट्टी का बर्तन
  • सधवा स्त्री का ऐसा पुत्र जो उसके यार या पर पुरुष से उत्पन्न हुआ हो

    उदाहरण
    . उसने कुंड को बड़े प्यार से पाला था ।

  • धृतराष्ट्र का एक लड़का,
  • काँसे का एक छोटा गोल बर्तन जिसमें दाल आदि पकाते हैं
  • चौड़े मुँह का गहरा बर्तन
  • ऐसी स्त्री का जारज लड़का जिसका पति जीता हो
  • गहरा तल या स्थान
  • हाथी की पीठ पर कसा जाने वाला चौखटा जिस पर लोग बैठते हैं
  • मुजारी, पूला, गठ्टा, जैसे— दर्भकुंड़
  • तसले के आकार का मिट्टी का बर्तन
  • मूँज, खरपत आदि का बँधा हुआ गट्ठा
  • ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा के मंड़ल का एक भेद
  • संन्यासियों का जलपात्र जो धातु, लकड़ी या दरियाई नारियल आदि का होता है
  • गर्व, गड़्ढा

    उदाहरण
    . उठै रूंड़ भू मैं परे मुंड़ लोटैं । भरैं कुंड़ लोहू बहे बीर ड़ोलैं ।

  • लोहे का टोप, कूँड़, खोद

    उदाहरण
    . तीर तरवारि भाला बरछी बंदूक हाथ आयस के कुंड़ माथ करन पनाह के । . कुंड़न के ऊपर कड़ाके उठै ठौर ठौर ।

  • हौदा

    उदाहरण
    . चढ़ि चित्रित सुंड़ भुसुंड़ पै सोभित कंचन कुड़ं पै । नृप सजेउ चलत जदु झुड़ पै जिमि गज मृग सिर पुंड़ पै ।

  • एक सृष्टिनाशक हिन्दू देवता
  • श्री राग के आठ पुर्त्रो में से एक का नाम, स॰— सावा सारंग सागरा ओ गंधारी भीर, अष्ट पुत्र श्री राग के गोल कुंड़ गंभीर, — माधवानल॰, पृ॰ १९
  • हवन करने के लिए बना हुआ गड्ढा
  • मिट्टी, लोहे आदि का वह बड़ा और गहरा बरतन जिसके द्वारा कूएँ में से सिंचाई के लिए पानी निकाला जाता है
  • युद्ध के समय सिर पर पहनी जानेवाली लोहे की टोपी, खोद
  • छोटा तालाब
  • नदियों आदि में थोड़े-से घेरे में अधिक गहरा स्थान

कुंड के अंगिका अर्थ

कुण्ड, कुनड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल चलाने से पड़ने वाली खेत की गहरी लकीर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गड्ढा, तालाब

कुंड के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी या तालाब का गहरा स्थल. 2. हवन की अग्नि के लिए बनाया हुआ गड्ढा

कुंड के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा तालाब , 2. हवन के लिए खोदा गया गडढ़ा, 3. पति के रहते किसी स्त्री का जारज पुत्र

Noun, Masculine

  • a small pond; a small pit for sacrificial fire; an illegitimate son.

कुंड के बुंदेली अर्थ

कुँड, कुण्ड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा तालाब, हवन की अग्नि, जल संचय के लिये खोदा गया गड्ढ़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राकृतिक या कृतिम गड्डा जिसमें जल संग्रहित हो

कुंड के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कुण्ड, छोटा जलाशय

    उदाहरण
    . बहु कुंड सोनित सों भरे ।

  • गट्ठा , पूला; लोहे का टोप
  • चौड़े मुँह का गहरा बर्तन

    उदाहरण
    . दये घृत सों वर कुंड भराय ।

  • लोहे की रापी , कूड़

    उदाहरण
    . पावक के कुंड सी त्रिकोन कीन्ही धरनी । के. I, १२/११६

  • हवन कुड

    उदाहरण
    . निकसि फुड तं दरसन दा ।

  • बटलोई; कमंडलु ; सधवा स्त्री का वर्णसंकर पुत्र , जारज पुत्र , , ८. शिव का एक नाम विशेष, ९. धृतराष्ट्र के एक पुत्र का नाम , १०. ज्योतिष के मतानुसार चंद्र- मंडल का एक भेद विशेष

कुंड के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बहुत छोटा तालाब या गढ़ा; पानी का चहबच्चा; तीर्थों में स्नान करने का जलाशय, कूप आदि; होम करने की छोटी गुबची या गहरा धातु का पात्र

कुंड के मैथिली अर्थ

कुण्ड

संज्ञा

  • कोनो द्रव वस्तुक सञ्चयार्थ कोड़ल खाधि वा तत्सदृश पात्र

Noun

  • tank, storage pit,basin, cistern, tub.

कुंड के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बनाया हुआ गड्ढा, हवन कुण्ड, छोटा जलाशय।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा