कुंडा

कुंडा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुंडा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a large earthen bowl/pot

कुंडा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का बना हुआ चौड़े मुँह का एक गहरा बर्तन जिसमें पानी, अनाज आदि रखा जाता है, बड़ा मटका, कछरा

    उदाहरण
    . यात्रियों के पीने के लिए सेठजी ने चौराहे पर कुंडे में पानी रखवाया है।

  • दरवाज़े आदि को बंद करने के लिए लगाया जाने वाला अवरोधक, दरवाज़े को मज़बूती से बंद करने का उपकरण

    उदाहरण
    . दरवाज़ा बंद करने के लिए सीता ने साँकल को कुंडे में फँसा दिया।

  • कुश्ती का एक पेंच

    विशेष
    . इसमें नीचे आए हुए विपक्षी की दाहिनी और खड़े होकर अपनी दाहिनी टाँग उसकी गरदन में बाँई तरफ़ से डालकर उसकी दाहिनी बगल से बाहर निकाल लेते हैं औऱ अपने बाएँ पैर के घुटने के अंदर अपने दाहिने मोजे को दबाकर उसके सिर पर बैठकर बाएँ हाथ से उसका जाँघिया पकड़कर उसे चित कर लेते हैं।

  • वह छोटा छल्ला जो किसी वस्तु को अटकाने के लिए लगाया जाए

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (सैन्य) जहाज़ के अगले मस्तूल का चौथा खंड, तिरकट, ताबर डोल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुर्गा का एक नाम

कुंडा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : कंगणो

कुंडा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दरवाज़े को बंद करने का बाहरी उपकरण

कुंडा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा मटका
  • बड़े मटके में भरकर देवताओं को चढाया जाने वाला प्रसाद या संबंधियों के यहाँ भेजी जाने वाली मिठाई
  • साँकल में फंसाने वाला दरवाजे की चौखट का कोंढा
  • कुश्ती का एक दाँव

कुंडा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चावल छाँटकर फटकने से निकली धूल, अनाज का फटकन
  • मिट्टी का गहरा बड़ा बर्तन, भाँड़ी

कुंडा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का बड़ा खुला बर्तन

Noun, Masculine

  • an open earthen vessel for churming etc

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा