कूँड़ा

कूँड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कूँड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a large shallow earthen bowl
  • basin
  • hence कूँड़ी fem. (diminutive)

कूँड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी रखने का काठ, मिट्टी, पत्थर आदि का बना गहरा बर्तन

    उदाहरण
    . कूँड़ा पानी से भरा हुआ है।

  • वह पात्र जिसमें मिट्टी भरकर पौधे लगाए जाते हैं, छोटे पौधे लगाने का थाला, गमला
  • रोशनी करने की एक प्रकार की बड़ी हाँड़ी, जिसे ड़ोल भी कहते हैं
  • मिट्टी या काठ का बड़ा बरतन जिसमें आटा गूँथते हैं, कठौता, मठौता

कूँड़ा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मिट्टी का बड़ा घड़ा

कूँड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का पात्र, जिसमें गुड़ बनाकर रखा जाता है
  • पानी भरकर रखने का चौड़ा पात्र
  • कठौता
  • गमला

कूँड़ा के मालवी अर्थ

कुंड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गमला
  • पशुओं को दाना दिया जाने वाला पात्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा