कुँडा

कुँडा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कुँडा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a large earthen bowl/pot

कुँडा के हिंदी अर्थ

कुंडा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटोरे आदि के आकार का कोई हैं पात्र, जैसे-कठौता
  • पानी रखने का काठ या मिट्टी का बड़ा और गहरा पात्र

कुँडा के गढ़वाली अर्थ

कुंडा

  • देखिए : कंगणो

कुँडा के ब्रज अर्थ

कुंडा

पुल्लिंग

  • बड़ा मटका
  • बड़े मटके में भरकर देवताओं को चढाया जाने वाला प्रसाद या संबंधियों के यहाँ भेजी जाने वाली मिठाई
  • कुश्ती का एक दाँव

पुल्लिंग

  • साँकल में फंसाने वाला दरवाजे की चौखट का कोंढा

कुँडा के मगही अर्थ

कुंडा

संज्ञा

  • चावल छाँटकर फटकने से निकली धूल, अनाज का फटकन
  • मिट्टी का गहरा बड़ा बर्तन, भाँड़ी

कुँडा के मैथिली अर्थ

कुंडा

संज्ञा

  • मिट्टी का बड़ा खुला बर्तन

Noun

  • an open earthen vessel for churming etc

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा