कुंडली

कुंडली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुंडली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छोट कुण्डल|
  • एक तरकारी

Noun

  • small coil.
  • a vegetable; Brionia grandis, ivy gourd.

कुंडली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a coil
  • horoscope

कुंडली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जलेबी
  • कुंडलिनी
  • गुडूचि, गिलोय
  • कनचार
  • केवाँच
  • जन्मकाल के ग्रहों को बतलानेवाला; एक चक्र जिसमें बार घरह होते हैं
  • गेंडुरी, इँडुवा
  • साँप के बैठने की मुद्रा, फेंटी
  • खँझरी, डफली
  • किसी प्रकार की गोल आकृति, रचना या रेखा

    उदाहरण
    . चलते-चलते अचानक साँप की कुंडली पर नज़र पड़ी ।

  • जलेबी की तरह की एक प्रकार की मिठाई
  • फलित ज्योतिष के अनुसार वह चक्र जिसमें किसी के जन्म के समय के ग्रहों की स्थिति लिखी रहती है
  • एक प्रकार की मिठाई जिसे तेल में छानकर बनाते हैं
  • छोटे पेड़ से प्राप्त एक सुन्दर फूल
  • डफली की तरह का एक छोटा बाजा जिसमें टीन के छोटे-छोटे छल्ले लगे होते हैं
  • शरीर में मूल शक्ति का सूक्ष्म अंग जो कुंडल के आकार में मूलाधार में सुषुम्ना नाड़ी के नीचे माना गया है
  • एक छोटा पेड़ जिसमें सुन्दर फूल लगते हैं
  • डफली की तरह का एक छोटा बाजा जिसमें टीन के छोटे-छोटे छल्ले लगे होते हैं
  • एक प्रकार का हिरण जिसके शरीर पर सफ़ेद या अन्य प्रकार की चित्ती पाई जाती है
  • कपड़े की बनी हुई छोटी गोल गद्दी जो बोझ उठाते समय सिर पर रख लेते हैं
  • सेम की तरह की एक फली
  • एक प्रकार की बेल जिसमें सेम की सी फलियाँ लगती हैं
  • एक बहुवर्षी,आरोही, औषधीय बेल जिसके पत्ते पान के पत्ते के समान होते हैं
  • एक अत्यंत सुंदर बड़ा पक्षी जिसकी पंखनुमा पूँछ लम्बी होती है
  • सरीसृप वर्ग का एक रेंगने वाला पतला और लंबा जीव जिसकी कई जातियाँ पायी जाती हैं
  • जन्मपत्री; जातक के जन्म के समय ग्रहों, नक्षत्रों, चक्रादि की स्थिति के बारे में बताने वाला विवरण
  • साँप के गोलाकार बैठने की मुद्रा
  • किसी प्रकार की गोल आकृति, रचना या रेखा, जैसे-सांप का कुंडली मारकर बैठना
  • फलित ज्योतिष में वह गोलाकार चक्र अथवा चौकोर लिखावट जिसमें यह दिखलाया जाता है कि किसी के जन्म के समय कौन-कौन से ग्रह किस किस लग्न या स्थान में थे और जिसके आधार पर उसके सारे जीवन के शुभाशुभ फल बतलाये जाते हैं, जन्म-पत्री का मुख्य और मूल भाग

विशेषण

  • जो कुंडल पहने हो, कुंडलधारी
  • घुमावदार, लपेटा हुआ
  • कुंडली की आकृति का
  • जो कुंडल पहने हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साँप
  • वरुण
  • मयूर, मोर
  • चित्तल हरिण
  • विष्णु
  • शिव
  • एक वैदिक देवता जो जल के अधिपति माने गये हैं
  • एक अत्यंत सुंदर बड़ा पक्षी जिसकी पंखनुमा पूँछ लम्बी होती है
  • हिन्दुओं के एक प्रमुख देवता जो सृष्टि का पालन करने वाले माने जाते हैं

कुंडली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुंडली के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जन्मपत्री

कुंडली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जन्म पत्री

कुंडली के गढ़वाली अर्थ

कुंडलि, कुंडळी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सर्प की कुण्डली, सांप का गोला बना कर बैठना
  • जन्म पत्री, जन्म काल के ग्रहों की स्थिति बताने वाला चक्र या पत्रक

  • सर्प की कुण्डली, सांप का गोला बना कर बैठना

  • जन्म पत्री, जन्म काल के ग्रहों की स्थिति बताने वाला चक्र या पत्रक

Noun, Feminine

  • coil of serpent.
  • horoscope, showing the position of stars & planets at the time of birth and their future effect on human being.

  • coil of serpent.

  • horoscope, showing the position of stars & planets at the time of birth and their future effect on human being.

कुंडली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जन्मपत्री, सिकुड़कर अथवा घेरा बनाकर बैठना
  • जन्मपत्री, तरके के ऊपर कई घेरों की

कुंडली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गोल आकृति ; जन्मपत्री; कुंडलिनी ; गेंडुरी

    उदाहरण
    . कूरम पे कोल कोलहू प सेष कुंडली है।


पुल्लिंग

  • एक वाद्य विशेष , डफली, खंजड़ी; इमरती अथवा जलेबी नामक मिठाई; गिलोय , ८. कचनार
  • साँप ; वरुण ; मोर; विष्णु ; चीतल , हिरन ; कुंडल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा