कुंदन

कुंदन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुंदन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुद्धतम सोना

कुंदन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • purified and glittering gold

कुंदन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत अच्छे और साफ़ सोने का पतला पत्तर जिसकी सहायता से गहनों में नगीने जड़े जाते हैं
  • वह स्वर्ण जो खरा या परिशुद्ध हो, स्वच्छ सुवर्ण, बढ़िया सोना, ख़ालिस सोना

    विशेष
    . दमकती हुई स्वच्छ निर्मल वस्तु की उपमा प्रायः कुंदन से देते हैं। जैसे- कुंदन सा शरीर।

    उदाहरण
    . पीतर पटतर बिगत, निषक (निकष) ज्यौं कुंदन रेखा।


विशेषण

  • कुंदन के समान चोखा, ख़ालिस, स्वच्छ, बढ़िया

    उदाहरण
    . यह कुंदन माल है।

  • स्वस्थ और सुंदर, निरोग

    उदाहरण
    . चार दिन औषध खाओ तुम्हारा शरीर कुंदन हो जाएगा।

कुंदन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुंदन से संबंधित मुहावरे

कुंदन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तपा हुआ, परिकृष्ट किए हुए सोने का महीन पत्र जो नगीना के उपयोग में आता है

कुंदन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाखन का नाई
  • दमकता हुआ सोना

कुंदन के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुद्ध सोने का पत्तर

    उदाहरण
    . कुंदन के आंग मांग मातिन सवारी सारी।

  • तपाया हुआ सोना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा