कुंडी

कुंडी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुंडी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दरवाज़े को बंद करने का उपकरण जो चौखट पर लगा होता है

कुंडी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a hasp
  • an iron- chain fixed in a door (for locking purposes)
  • see कूंडी

कुंडी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर या मिट्टी के कटोरे के आकार का बर्तन जिसमें लोग दही, चटनी आदि रखते हैं

    विशेष
    . पत्थर की कुंडी में भाँग भी घोटी जाती है।

  • किवाड़ में लगी हुई साँकल जो किवाड़ को बंद रखने के लिए कुंडी में फँसाई या डाली जाती है
  • ज़ंजीर की कड़ी, कड़ी
  • मुर्रा भैंस जिसकी सींग घुमी हुई होती है
  • लंगर का बड़ा छल्ला जो उसके सिरे पर लगा रहता है
  • लोहे की टोपी या शिरस्त्राण, कूँड

    उदाहरण
    . धरे टोप कुंडी कसे काँच अंग।

कुंडी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुंडी से संबंधित मुहावरे

कुंडी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दरवाजे़ की ज़ंजीर या साँकल

कुंडी के गढ़वाली अर्थ

कुंडि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चटकनी, दरवाजे़ की सांकल
  • पत्थर अथवा मिट्टी की छोटी कटोरी

Noun, Feminine

  • a small shallow bowlof soft stone or china clay.
  • an iron chain to fasten the door.

कुंडी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर बनी कटोरी

कुंडी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुंडी, थाल

    उदाहरण
    . आनी भरि कुडी जो जनक की।

  • पत्थर की प्याली, पथरी
  • एंडुरी जिसे सिर पर रखकर स्त्रियाँ घड़ा उठाती हैं
  • किवाड की साँकल
  • ज़ंजीर की कड़ी
  • लंगर के सिरे पर लगा रहने वाला बड़ा छल्ला

कुंडी के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किवाड़ के साँकल को फँसाने का कोढ़ा

कुंडी के मैथिली अर्थ

  • मिट्टी का पात्र जिसमें लकड़ी के मूसल से पिसते हैं
  • an earthen mortar for grinding with wooden pestle

कुंडी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी कुंड्या या कूप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा