कुंज

कुंज के अर्थ :

कुंज के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जिसके चारो औऱ घनी लता छाई हो , वह स्थान जो वृक्ष लता आदि से मंड़ा की तरह ढ़का हो —

    उदाहरण
    . क) जहँ वृदावन आदि उजर जहँकुंज लता विस्तार । तहै विहरत प्रिय प्रीतम दोऊ, निगम भृग गुंजार । . सघन कुंज छाया सखद सीतल मंद समीर । मन ह्वै जाता अजहुँ वहै कालिंदी के तीर ।

  • हाथी का दांत
  • नीचे का जबड़ा (को॰)
  • दाँत [को॰]
  • गुफा , कदरा [को॰]
  • मंगल ग्रह

    उदाहरण
    . भाल विसाल ललित लटकन मनि बाल दसा के चिकुर सुहाए । मानौ गुरु शनि कुज आगे करि ससिंहिं मिलन तम के गन आए । . भाल लाल बेंदी ललन आखत रहे बिराजि । इंदु कला कुज में बसी मनहु राहु भय भाजि ।

  • वृक्ष, पेड़

    उदाहरण
    . चंदन बंदन जोग तुम धन्य द्रुमन के राय । देत कु कुज कंकोल लों देवन सीस चढ़ाय ।

  • नरकासुर का नाम, जो पृथ्वी का पुत्र माना जाता था
  • वृक्षों, लताओं आदि के झुरमुट से मंडप के समान आच्छादित स्थान

    उदाहरण
    . कुंज में हिरण आदि जानवर घूम रहे थे ।

  • झाड़ियों आदि से घिरा स्थान, वह जगह जहाँ लताएँ छाई हों
  • हाथी का दाँत
  • चादरों, दुशालों आदि के बेलबूटे
  • झाड़ियों, लताओं आदि से घिरा हुआ, प्रायः गोलाकार स्थान
  • हाथीका दाँत, पुं० [फा०, मि० सं० कुंज] १. कोना; छाजन में कोने पर पड़नेवाली लकड़ी, कोनिया

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वे बूटे जो दुशाले के कोनों पर बनाए जाते हैं
  • खपरैल या छप्पर की छाजन में वह लकड़ी जो बँडेर से अंकर कोने पर तिरछी गिरती हैं, कोनिया, कोनसिला
  • वोण, कोना

कुंज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुंज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a grove, bower, arbour

कुंज के कुमाउँनी अर्थ

कुन्ज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सफेद, जगली गुलाब, कुकुमा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिसरी की शंकु आकार की डली, सम्भवत: अंग्रेजी में कैन्डी-कोन्ज (Candy Cones)से व्युत्पन्न अथवा मिट्टी के कुल्हड़ में जमाये जाने से मिसरी-कुज्जा

कुंज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कुंज, लतामंडप

    उदाहरण
    . नव कुज सदन में विहरत गिरिवरधारी ।

  • हाथी का दांत

कुंज के मैथिली अर्थ

कुञ्ज

संज्ञा

  • लता-वृक्षादिसँ घेरल स्थान

Noun

  • place enclosed by vegetation, bower, arbour.

अन्य भारतीय भाषाओं में कुंज के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कुंज - ਕੁੰਜ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा