कुंठित

कुंठित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुंठित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी धार चोखी या तीक्ष्ण न हो, कुंद, गुठला

    उदाहरण
    . बहड़ न हाथ दहइ रीस छाती । भा कुठारकुठिन नृपघाति ।

  • मंद, बेकाम, निकम्मा, जैसे— तुम्हारी बुद्धि कुठित हो गई हैं
  • गृहीत, ग्रहण क्रिया हुआ
  • विकृत, परिवर्तित
  • (व्यक्ति) जिसकी बुद्धि मंद हो, मूर्ख, जड़
  • बाधित, विघ्नन, अपहृत
  • जो प्रबल न हो
  • असफलताओं से निराश, खिन्न, हताश

    उदाहरण
    . कुंठित व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।

कुंठित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • blunt
  • frustrated
  • stunted

कुंठित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कुंद, कुंठाग्रस्त

    उदाहरण
    . कुटिल कृतघ्नी कोड़ी कुंठित कुढंगी अंध।

कुंठित के मैथिली अर्थ

कुण्ठित

विशेषण

  • कुण्ठाग्रस्त
  • भोथ

Adjective

  • frustrated.
  • blunt.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा