kuntii meaning in hindi
कुंती के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बरछी, भाला
-
युधिष्ठिर, अर्जुन और भीम की माता , पृथा, पांडु की पत्नी और युधिष्ठिर, अर्जुन एवं भीम की माता
विशेष
. यह शूरसेन यादव की कन्या और वसुदेव की बहन थी । इसे इसके चचा भोज देश के राजा कुंतिभोज ने गोद लिया था । यह दुर्वासा ऋषि की बहुत सेवा करती थी, इससे उन्होंने इसे पाँच मंत्र एसे बतलाए कि वह पाँच देवताओं में से किसी को आह्वान कर पुत्र उत्पन्न करा सकती थी । उसने कुमारी अवस्था में ही सूर्य से कर्ण को उत्पन्न कराया । इसके उपरांत इसका विवाह पांडु से हुआ । - एक छोटी मक्खी, दे॰ कुंतली
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कंजे की जाति का एक पेड़
विशेष
. यह मध्य बंगाल, बरमा, आसाम आदि स्थानों में होता है । इसकी फलियाँ रेंगने और चमड़ा सिझाने के काम आती हैं और बीज से जो तेल निकलता है वह जलाने के काम में आता है । इसके फलों को टेटी कहते हैं ।
कुंती के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकुंती के ब्रज अर्थ
कुंति
स्त्रीलिंग
-
युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन की माँ
उदाहरण
. तारा अरु मंददोरिहु कती द्रुपद सुताहु।
कुंती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा