kuranD meaning in hindi
कुरंड के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक खनिज पदार्थ, जो एक प्रकार का मूर्चिछत अलुसमीनम है और मिस्त्री की चमकीली डली के रूप में जमा हुआ मिलता है
विशेष
. कड़ाई में यह हीरे से कुछ ही कम होता है । इसके चूर्ण को लाख आदि में मिलाकर हथियार तेज करने की सान बनाते हैं । अविशुद्ध अवस्था में चुंबक आदि से मिला हुआ जो दानेदार कुरंड मिलता है, वह मानिकरेत कहलाता है, जिससे सोनार सोने चाँदी के गहनों पर जिला देते हैं । अधिक कांतिवाले जो कुरंड मिलते हैं वे रत्न माने जाते हैं; और रंग के अनुसार उन्हें मानिक (लाल), नीलम, पुखराज, गोमेद आदि कहते हैं ।उदाहरण
. कुरंड के चूर्ण को लाख आदि में मिलाकर हथियार तेज करने की सान बनाते हैं । - उक्त पत्थर से बनाई गई सान
संज्ञा, पुल्लिंग
-
औषध के काम में प्रयुक्त होनेवाला एक पौधा
विशेष
. यह पौधा खेतों के किनारे और इधर उधर उगता है । इसमें सफेद रंग के फूल लगते हैं । वैद्यक में इसे अग्निदीपक, रूचिकारक, वीर्यवर्द्धक और मूत्रकृच्छ को दूर करनेवाला माना है । - फोता बढ़ने का रोग, अंडवृद्धि रोग
- साकुरुंड का वृक्ष
- अखरोट का पेड़; अक्षोट वृक्ष
- (महाभारत) कर्णपर्व में उल्लिखित एक देश जिसे केरल के निकट स्थित माना जाता है
- लाल फूलों वाला एक छोटा पौधा
कुरंड के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकुरंड के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा