कुश

कुश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुश के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नुकीली पत्तियों वाली एक घास जो यज्ञ, पूजन आदि की आवश्यक वस्तु है, कुशासन-कुश की वनी छोटी चटाई

कुश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sort of sacrificial grass—Doa cynosuroides

कुश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कड़ी और नुकीली पत्तियों वाली एक प्रसिद्ध घास जिसकी पत्तियाँ हिंदुओं की पूजा, यज्ञ आदि में काम आती हैं; दर्भ, काँस की तरह की एक पवित्र और प्रसिद्ध घास , डाभ , दर्भ

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ नुकीली, तीखी और कड़ी होती हैं । प्राचीन काल में यज्ञों में इसका बहुत उपयोग होता था । इसकी रस्सियाँ ईंधन लपेटने, जुआ बाँधने आदि कामों में आती थीं । अब भी कुश पवित्र माना जाता है और कर्मकांड तथा तर्पण आदि में इसका उपयोग होता है ।

    उदाहरण
    . कुश किसलय साथरी सुहाई । प्रभु संग मंजु मनोज तुराई ।

  • जल , पानी
  • एक राजा जो उपरिचर वसु का पुत्र था
  • (रामायण) राम और सीता के एक पुत्र का नाम

    उदाहरण
    . कुश और लव ने राम की सेना को युद्ध में हरा दिया था ।

  • पुराणानुसार सात द्वीपों में से एक द्वीप
  • बलाकाश्व का पुत्र
  • फाल , कुसिया , कुसी (हल की)

विशेषण

  • कुत्सित, नीच
  • उन्मत्त, पागल

कुश के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुश के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कॉस जाति की एक घास, राम के पुत्र

कुश के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक तृण जो पूजा के काम में आता है, राम का ज्येष्ठ पुत्र

कुश के ब्रज अर्थ

कुस

पुल्लिंग

  • एक प्रकार की घास
  • जल ; उपरिचर वसु का पुत्र ; भगवान राम के पुत्र का नाम ; पौराणिक मतानुसार सप्त द्वीपों में से एक

    उदाहरण
    . साल्मलि, कुस, पुसकर भरतूर ।

  • बलाकाश्व का पुत्र; हल का फाल

कुश के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक खढ़ जकर प्रयोग सभ धार्मिक कृत्यमे होइन अछि

Noun

  • a sacred grass; Poa Cynosuroides.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा