kushaasan meaning in english

कुशासन

कुशासन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुशासन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • bad government, maladministration

कुशासन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह आसन जो कुश का बना हो, कुश नामक घास का आसन, कुश की चटाई

    विशेष
    . शास्त्रों में दान, यज्ञ, श्राद्ध, उपासना आदि के समय कुशासन पर बैठने का विधान है।

    उदाहरण
    . मेरे दादाजी कुशासन पर बैठकर पूजा-पाठ करते हैं।

  • वह राज्य या शासन जिसमें अव्यवस्था और भ्रष्टाचार हो, ऐसा राज्य प्रबंध जिसमें जनता के कल्याण या सुख-सुविधाओं का कोई प्रावधान या व्यवस्था न हो, बुरा शासन, अव्यवस्थित राज्य, अन्यायपूर्वक किया जाने वाला शासन

    उदाहरण
    . कंस के कुशासन से प्रजा भयभीत थी।

कुशासन के ब्रज अर्थ

कुसासन

पुल्लिंग

  • कुश की चटाई

पुल्लिंग

  • आसन

पुल्लिंग

  • अन्यायपूर्ण शासन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा