कुटिल

कुटिल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुटिल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • curved, tortuous
  • crooked
  • cruel, ruthless
  • disingenuous, dishonest, fraudulent
  • perverse
  • wicked, sinful

कुटिल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • वक्र, टेढ़ा
  • जो कपट से भरा हुआ हो, कपटी, दग़ाबाज़, छली

    उदाहरण
    . कुटिल व्यक्ति के दिल की बात कोई नहीं जान सकता।

  • जो स्वभाव से सरल न हो, दुष्ट
  • (लाक्षणिक) दिल का काला, चालाक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शठ, खल
  • वह जिसका रंग पीला लिए सफे़द हो और आँखें लाल हों
  • चौदह अक्षरों का एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में स, भ, न, य, ग, ग, होते हैं

    उदाहरण
    . सुभ नायो गगरिक तुव गंगा पानी । जिन शंभू सिर जननि दया की खानी तजि सारे कुटिलन कपटी को साथा । तिनपाई अति सुभ गति गावै गाथा । ४

  • तगर का फूल
  • टिन

कुटिल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुटिल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • छली, कपटी

कुटिल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • टेढ़ा

    उदाहरण
    . ज्यों विभंग तन स्याम त्यों कुटिल कूबरी देह।

  • कपटी

    उदाहरण
    . निसिचर कुटिल सरीर।

  • दुष्ट

कुटिल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • वक्र, टेढ़ा

Adjective

  • crooked, bent; wicked, perverse.'

अन्य भारतीय भाषाओं में कुटिल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कुटिल - ਕੁਟਿਲ

गुजराती अर्थ :

कुटिल - કુટિલ

वांकु - વાંકુ

छळवाळुं - છળવાળું

कपटी - કપટી

उर्दू अर्थ :

कज - کج

टेढ़ापन - ٹیڑھا پن

कोंकणी अर्थ :

वाकडें

कपटी

दुष्ट

कुन्नाटो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा