कुटना

कुटना के अर्थ :

कुटना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • स्त्रियों को फुसलाकर दूसरे पुरुष के पास ले जाने वाला व्यक्ति ; झगड़ा करने वाला या फूट डालने वाला व्यक्ति

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • किसी स्त्री को बहकाकर कुमार्ग पर ले जाना

पुल्लिंग

  • कुटाई करने का यंत्र विशेष

कुटना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों को बहकाकर उन्हें पर- पुरुष से मिलाने वाला अथवा एक का संदेशा दूसरे तक पहुँचानेवाला व्यक्ति, स्त्रियों का दलाल दूत, टाल
  • एक की बात दूसरे से कहकर दो आदमियों में झगड़ा करानेवाला, चुगलखोर
  • वह औजार या हाथियार जिससे कुटाई की जाय
  • कूटे जाने की क्रिया, अनाज आदि कूटने की क्रिया

हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • कूटा जाना
  • मारा या पीटा जाना, हाथ,पैर आदि से मार खाना

    उदाहरण
    . श्याम आज पिताजी के हाथों खूब कुटा ।

कुटना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुगलखोर पुरूष

क्रिया

  • कुटने की क्रिया

कुटना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कूटने की मोगरी, जो मार खाता हो, वेश्याओं का दलाल

कुटना के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • कुटनपन करनेवाला व्यक्ति; झगड़ा लगाने वाला, चुगल खोर; पर स्त्री को दूसरे पुरूष से मिलानेवाला; (कूटना) कूटने का हथियार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा