kuttaa meaning in angika
कुत्ता के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुक्कर, नीच मनुष्य
कुत्ता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a dog
- (in mechanics) detent
- a worthless fellow, flunkey
कुत्ता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
भेडिए, गीदड़ और लोमड़ी आदि की जाति का एक हिंसक पशु जिसे लोग साधारणतः घर की रक्षा के लिए पालते हैं, श्वान, कूकुर
विशेष
. इसकी छोटी बड़ी अनेक जातियाँ होतीं हैं और यह सारे संसार में पाया जाता है। इसकी श्रवण शक्ति बहुत प्रबल होती है और यह ज़रा से खटके से जाग उठता है। अपने स्वामी का यह बहुत शुभचिंतक और भक्त होता है। किसी किसी जाति के कुत्ते की घ्राण शक्ति बहुत प्रबल होती है जिसके कारण वह किसी के पैरों के निशान सूँघकर उसके पास जा पहुँचता है। शिकार में भी इससे बहुत सहायता मिलती है। पागल कुत्ते के काटने से आदमी उसी की तरह से भूँकने लगता है और प्रायः कुछ दिनों में मर जाता है। बरसात में इसके विष का दौरा अधिक होता है। काटे हुए स्थान पर कुचला घिसकर लगाना लाभदायक होता है। . कुत्ते की दुम टेढ़ी रहती है, वह कभी सीधी नहीं होती। इसी से यह मुहावरा बना है। . साधारणतः पागल कुत्ते के काटने से मनुष्य पागल हो जाता है इसी से यह मुहावरा बना है। इसका प्रयोग प्रायः प्रश्न के लिए होता है और काकु अलंकार से अर्थ सिद्ध होता है।उदाहरण
. कुत्तों की भौं-भौं से मैं रातभर सो न सका। . उसने एक कुत्ता पाल रखा है न कि कुतिया। - एक प्रकार की घास जो कपड़ो में लिपट जाती है और जिसे लपटौवाँ कहते हैं
-
कल का वह पुरज़ा जो किसी चक्कर को उलटा या पीछे की ओर घूमने से रोकता है
उदाहरण
. इस साइकिल का कुत्ता ख़राब हो गया है। -
लकड़ी का एक छोटा चौकोर टुकड़ा जो करगहने में लगा रहता है और जिसके नीचे गिरा देने पर दरवाज़ा नहीं खुल सकता, बिल्ली
उदाहरण
. उसने कुत्ते को हटाकर दरवाज़ा खोला। - बंदूक जैसे शस्त्रों में की वह कमानी जिसे दबाते या खींचते ही गोली चल जाती है, बंदूक का घोड़ा
- नीच या तुच्छ मनुष्य, क्षुद्र (गाली के रूप में प्रयुक्त)
कुत्ता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकुत्ता के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकुत्ता से संबंधित मुहावरे
कुत्ता के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्वान, भेड़िये और स्यार की जाति का एक मांसाहारी जीव, जो अब पालतू बन गया है
- साइकिल का एक पुरज़ा
कुत्ता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
स्वान, कूकर, एक पालतू पशु जो बहुत वफ़ादार होता है
उदाहरण
. उदा. कुत्ता घसीटी में परबो-व्यर्थ की झंझट में फँस जाना, - एक विशेष प्रकार की संसौ जो पहियों पर हाल चढ़ाने में काम आती है
- बंदूक की लिबलिबी
कुत्ता के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
एक पालतू पशु
उदाहरण
. ता कुत्ता के हुकुम माह । - लाक्षणिक अर्थ में लोभी व्यक्ति
कुत्ता के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कुकुर
Noun
- dog.
कुत्ता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा