kutvaar meaning in hindi

कुतवार

कुतवार के अर्थ :

कुतवार के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पुरुष जो बँटाई के लिये खेत की फसल का कनकूत करे, खेत की फसल काटनेवाला मजदूर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोतवाल

    उदाहरण
    . नौ पौरी तेहि गढ़ मँझियारा औ तहँ फिरहिं पांच कुतवारा । जायसी (शब्द॰) ।

कुतवार के ब्रज अर्थ

कुतवाल, कुतवालु

पुल्लिंग

  • अन्न आदि की बॅटाई के समय उपज की कूत करने वाला व्यक्ति

पुल्लिंग

  • कोतवाल

    उदाहरण
    . मत्त मधु माधौ कुतवाल माधौ कुतवाल के दूत अलि ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा