कूबा

कूबा के अर्थ :

कूबा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह धनुषाकर लकड़ी जिसपर बँड़ेरा रखा जाता है, इसके दोनों सिरे दीवार पर रहते है, और इसके बीच के टेढें उभड़े हुए भाग पर बँड़ेरा रखा जाता है
  • कूबड़

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिटाई करने वालों का सीसे का एक गोलाकार औजार जिसे टेकुरी को भारी करने के लिये उसके नीचे चिपका देते हैं, यह दुअन्नी या एकन्नी के बराबर गोल गोल होता है

कूबा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिसकी पीठ टेढ़ी हो

कूबा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० कूबड़
  • फबि गई लात कूबरी कूब ऊधौ हम पै हा हा खाई भ्र० ११/
  • बँडेरा रखने के लिए धनुषाकार लकड़ी
  • शीशे का गोलाकार यंत्र विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा