कूच

कूच के अर्थ :

कूच के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • (महुए का) फूल

कूच के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • march, departure

कूच के हिंदी अर्थ

तुर्की ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेना का किसी मोर्चे के लिए होने वाला प्रयाण, किसी स्थान के लिए किया जाने वाला प्रस्थान; रवानगी; यात्रा की शुरुआत, प्रस्थान
  • मृत्यु , मौत , परलीकयात्रा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'कुच'
  • पैर केनचले भाग की एक नस, घोड़ा नस

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • महुए से पेड़ में पतझड़ के बाद चहनिय़ों में लगनेवाला वह गुच्छा, जिसमें फूल निकलते हैं

कूच से संबंधित मुहावरे

कूच के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जगह से दूसरी जगह जाना, रवानगी. 2. मृत्यु, परलोक गमन

कूच के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रवानगी, प्रस्थान, फौज का प्रयाण

Noun, Masculine

  • march, move, departure.

कूच के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जेबर साफ करने का ब्रश

कूच के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रस्थान

    उदाहरण
    . बजे नगारे सब दल माहीं। कूच कीन्ह पुहुपावति काहीं ।


पुल्लिंग

  • जुलाहों का सूत साफ करने का बड़ा ब्रशं
  • जुलाहों की बड़ी सँड़सी

कूच के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एड़ी

Noun

  • heel.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा