कूचा

कूचा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

कूचा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधकुचली, चॅप कर चपटी हुई वस्तु

कूचा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा रास्ता , गली
  • रेशदार लकड़ी या मूँज को कूट कर बनाया हुआ झाड़न
  • झाड़ू , बोहारी

कूचा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कूचा से संबंधित मुहावरे

कूचा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • झाड़ू

कूचा के ब्रज अर्थ

कूचो

पुल्लिंग

  • झाडू , बुहारी ; मुंज या बालों आदि का गुच्छा

    उदाहरण
    . कित्ति सुधा दिगभित्ति पखारित चंद मरी-चिनी-को करि कूचो ।

  • महुवे का गुच्छा

    उदाहरण
    . नाँघत नाँघत घोर घने बन हारि परे यौं कटे भू० १८६/१६४


पुल्लिंग

  • छोटी गली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा