कूढ़

कूढ़ के अर्थ :

  • अथवा - कूढ़न

कूढ़ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • रंजिश, चिढ़, खीज, अव्यक्त क्रोध

कूढ़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • stupid, dull-headed

कूढ़ के हिंदी अर्थ

कूढ़

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल का वह भाग जिसके एक सिरे पर मुठिया और दूसरे पर खोंपी होती है , जाँघा , हलपत , परिहत , बोने की वह प्रथा जिसमें हल की गरारी में बीज ड़ाला जाता है , छोंटा का उलटा

    विशेष
    . जब खेत में तरी कम रह जाती है तब रबी की फसल इसी तरह बोई जाती है । गेहूँ, तीसी आदिकी बोवाई भी इसी तरह होती है ।


संस्कृत ; विशेषण

  • जिसकी समझ में जल्दी कोई बात आती ही न हो, नासमझ , अज्ञानी , बेवकूफ

कूढ़ के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • चिढ़

कूढ़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छाती का अगला भाग; हल का वह भाग जिस पर हल की लाट व फाली लगी रहती हैं

Noun, Masculine

  • front of chest: the forepart of plough.

कूढ़ के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • मूर्ख
  • हल का वह भाग जिसे जाँघा, हलपत कहते हैं ; हल की गरारी में बीज डालकर बोने की क्रिया

कूढ़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक वनौषधि

Noun

  • a herb; Costus Speciosus.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा