kuu.n.D meaning in kannauji
कूँड़ के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हल जोतने से बनी हुई गहरी लकीर
कूँड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a furrow
कूँड़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
सिर को बचाने के लिये लोहे की एक ऊँची टीपी॰ जिसे लड़ाई के समय पहनते थे, खोद
उदाहरण
. अँगरी पहिरि कूँड़ सिर धरही । फरसा बाँस सेल सम करहीं । - चौगोशिया टोपी के आकार का मिटटी या लोहे का गह्वरा बरतन, जिसे ढेकुल में लगाकर सिंचाई के लिये कुएँ से पानी निकांलते हैं
- वह गहरी लकीर जो खेत में हल जोतने से बन जाती है, कुंड़
- मिट्टी, ताँबे या पीतल आदि का बना हुआ लह गहरा पात्र जिसके ऊपर चमड़ा मढ़कर 'बायाँ' या ठेका बजाते है
-
सिंचाई के लिए कुएँ से पानी निकालने का एक प्रकार का डोल
उदाहरण
. किसान कूँड़ द्वारा पानी निकाल कर खेत की सिंचाई कर रहा है । - सिर की रक्षा करने की लोहे की एक ऊँची टोपी; खोद
- मिट्टी या लोहे का बड़ा बरतन
- चमड़ा मढ़कर बनाया गया मिट्टी या लोहे का पात्र जिससे तबले का बायाँ बनाया जाता है
- हल जोतने से खेत में बनी हुई गहरी लकीर; कुण
- कुएँ से पानी निकालने का लोहे आदि धातु का बड़ा या गहरा पात्र
कूँड़ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकूँड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा