kuu.n.Dii meaning in awadhi
कूँड़ी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक खुले मुँह का मिट्टी या पत्थर का बर्तन
कूँड़ी के हिंदी अर्थ
कूँड़ी
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पत्थर का बना हुआ कटोरे के आकार का बरतन, पत्थर की प्याली, पथरी
- छोटी नाँद
- कोल्हू के बीच का वह गड़ढा जिसमें जाठ रहता है, कोल्हू के बीच का ऊखल जैसा वह गड्ढा जिसमें तिलहन कुचलने का मोटा बल्ला या जाठ रखा जाता है
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एँड़ुरी जिसे सिर पर रखकर स्त्रियाँ घड़ा उठाती हैं
कूँड़ी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकूँड़ी के मगही अर्थ
कूंड़ी
हिंदी ; संज्ञा
- कुएँ से लाठा द्वारा पानी निकालने का बरतन; लकड़ी का कठौतनुमा पात्र
कूँड़ी के मैथिली अर्थ
कूँड़ि
संज्ञा
- गोल पेनीबाला पटएबाक डोल
Noun
- irrigation bucket of round bottom.
कूँड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा