क्वाथ

क्वाथ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

क्वाथ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी में उबालकर औषधियों का निकाला हुआ गाढ़ा रस , काढ़ा , जोशांदा

    विशेष
    . जिस औषधि का क्वाथ बनाना हो उसे एक पल लेकर सोंलह पल पानी में भिगोकर मिट्टी के बरतन में आग पर चढ़ा देते है, और जब उसका आठवाँ अंश बाकी रह जाता है, तब उतार लेते हैं । यदि औषधि अधिक और तौल में एक कुड़व तक हो, तो उसमें आठगुन जल औऱ यदि एक कुड़व से अधिक हो, तो उसमें चौगुना जल देना चाहिए और क्रम से, आधा और तीन चौथाई बच रहने पर उतार लेना चाहिए । २

  • व्यसन
  • बहुत अधिक दु:ख

क्वाथ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

क्वाथ के गढ़वाली अर्थ

  • जड़ी बूटियों को देर तक पानी में पका कर बनाया गया काढ़ा
  • medicinal extract, decoction.

क्वाथ के ब्रज अर्थ

  • काढ़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा